Rajasthan News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में विधायकों की मनमानी के किस्से अक्सर देखने को मिलते हैं. ताजा मामला दबई से कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का है. उन्होंने मुख्यमंत्री का हेलीपैड तैयार करने के लिए नियम कानून को ताक पर रख दिया. भरतपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 25 दिसंबर को दौरा प्रस्तावित है. विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने खेत को सड़क से जोड़ने के लिए नहर को बंद कर पुलिया का निर्माण करा दिया. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मामले से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि विधायक ने जल संसाधन विभाग से अनुमति नहीं ली है.
.नगर पालिका ने बिना टेंडर निकाले बनाई पुलिया
उच्चैन कस्बे में भरतपुर-बयाना स्टेट हाईवे किनारे सिंचाई विभाग का उच्चैन कैनाल है. उच्चैन कैनाल से सटा हुआ खेत है. खेत और स्टेट हाईवे के बीच में उच्चैन कैनाल है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नदबई विधानसभा के उच्चैन कस्बे में दौरा प्रस्तावित है. नगर पालिका ने टेंडर निकालने से पहले पुलिया का निर्माण कर दिया. जल संसाधन विभाग भरतपुर के एक्सईएन बने सिंह ने फोन पर बताया कि सिंचाई विभाग की नहर पर लोग कब्जा करते जा रहे हैं.
कांग्रेस विधायक ने नियम कानून को ताक पर रखा
स्थानीय विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने नहर पर अतिक्रमण कर खेत को सड़क से जोड़ने के लिए पुलिया बनवाया है. विधायक ने जल संसाधन विभाग से अनुमति नहीं मांगी है. उन्होंने शिकायत मिलने पर जांच करने की बात कही. 25 दिसंबर को हर वर्ष भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल का शौर्य दिवस मनाया जाता है. मुख्यमंत्री का दौरा भी 25 दिसंबर को प्रस्तावित है. भरतपुर में महाराजा सूरजमल के शौर्य दिवस पर शिरकत नहीं करने से जाट समाज नाराज हो सकता है. जाट समाज विधायक की करतूत से पहले ही नाराज चल रहा है. भरतपुर में शौर्य दिवस पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा को फूल चढ़ाया जाता है.