Kota Fire Incident: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा शहर (Kota City) के उद्योग नगर थाना इलाके में रविवार को सुबह मेन हाइवे फोरलेन पर चलते कंटेनर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की उसमें रखा अधिकांश सामान के साथ कंटेनर का अधिकांश हिस्सा जल कर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग (Fire Department) की पांच दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में अभी तक किसी भी तरह के जानी नुक्सान की सूचना नहीं है.


दुर्घठना के संभंध में अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सुबह 10 बजे फोरलेन हाइवे पर एक ट्रॉले में आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो ट्रक में आग गली थी, आग कंटेनर के आगे वाले हिस्से में लगी थी. कंटेनर के कैबिन के पास आग लगने पर एक दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बढ़ती चली गई. इस कंटेनर में इलेक्ट्रॉनिक का सामान के साथ कई दूसरे कार्टून थे जिसमें से अधिकांश जलकर खाक हो गए.


गुजरात से गोवाहाटी जा रहा था कंटेनर


अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि कंटेनर बंद होने से उसका गेट खोलकर पीछे से कार्टून बाहर निकाले लेकिन अधिकांश माल जलकर राख हो गया. कंटेनर गुजरात से गोवाहाटी जा रहा था जो कोटा से होकर गुजर रहा था. उसमें इलेक्ट्रानिक सामनों के साथ घर में सजावट में इस्तेमाल होने वाले सामान सहित अन्य काटूर्नों से भरा हुआ था. 5 दमकलों ने 2 घंटे की शक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था. वहीं कंटेनर का भी अधिकांश हिस्सा जल गया. 


आग को लेकर कंटेनर संचालक ने ये कहा


आग लगने की घटना के संबंध में कंटेनर के संचालक ने बताया है कि, अचानक लगी आग से लाखों के माल का नुकसान हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि हालांकि हाइवे होने से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कंटेनर में अचानक ये आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: करौली में ड्रम की नाव से पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, मौसी के घर शादी में आए 10 साल के बच्चे की हुई मौत