Rajasthan News: ग्रामीण ओलंपिक खेल का अंतिम चरण 10 अक्टूबर से होगा शुरू, सभी तैयारियां पूरी
Jaipur News: राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अंतिम चरण 10 से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगा. इस खेल में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
Rajasthan Rural Olympic Game: राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अंतिम चरण 10 से 13 अक्टूबर को आयोजित होगा. यहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जयपुर (Jaipur) के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगी जिसको लेकर है विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के पहले तीन चरणों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं में गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में खेलों का वातावरण बनने के कारण युवाओं का रुझान खेलों के प्रति बढ़ा है.
इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी ओलंपिक खेल आयोजन की भी घोषणा की. बता दें कि पूरे राजस्थान में 30 लाख से अधिक लोगों ने ग्रामीण ओलंपिक में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.
राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर कमेटियों का गठन
पूनिया ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 33 जिलों के खिलाड़ी छह खेल में भाग लेंगें. ये खिलाड़ी कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और हॉकी में 3700 पुरूष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगें. उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाए. इस दौरान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिस पर अध्यक्ष ने आवश्यक सुझाव देकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल को लेकर खेल मैदानों और निर्णायकों की उपलब्धता को लेकर खेल प्रबंधन और प्रशिक्षण से विस्तार से बातचीत करते हुए सुझाव आंमत्रित किए.
25 लाख खिलाड़ी ने लिया था 6 खेलों में भाग
राजस्थान में पहला अवसर था जब इतनी संख्या में लाखों लोगों ने खेल खेला. खेल विभाग के अनुसार राजीव गांधी ओलंपिक खेल में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से करीब 25 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें कबड्डी, खो-खो, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और शूटिंग वॉलीबॉल खेले गए. खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय खेलों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. इन खेलों के आयोजनों में राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ताकि हर व्यक्ति लाभान्वित हो सके.
Jaipur News: अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं बैंककर्मी, सुसाइड नोट में पति पर लगाया ये बड़ा आरोप