Rural Olympic In Rajasthan: राजस्थान में पहली बार गांव-देहात की खेल प्रतिभाओं को खोजकर आगे लाने के लिए अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) का आयोजन करेगी. ग्रामीण क्षेत्र में सभी आयु वर्ग के करीब 30 लाख महिला और पुरूष इन खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इनके लिए 2 लाख से ज्यादा टीमें बनाई है. ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेलों के आयोजन में करीब 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे. सरकार का उद्देश्य इन खेलों के जरिए ग्रामीण खिलाड़ियों को खोज कर आगे लाना, उनकी प्रतिभा को तराशना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा आमजन में खेल भावना को बढ़ावा देना है.
जयपुर में 70 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम
जयपुर जिला खेल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में 27 हजार 721 कबड्डी, 3 हजार 763 शूटिंग वॉलीबॉल, 27 हजार 68 टेनिस बॉल क्रिकेट, 3 हजार 399 खो-खो, 5 हजार 234 वॉलीबॉल, 2 हजार 900 हॉकी के लिए खिलाड़ियों सहित 70 हजार 85 खिलाड़ियों का पंजीकरण किया है. कबड्डी के लिए 2 हजार 265, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 311, टेनिस बॉल के लिए 1885, खो-खो के लिए 186, वॉलीबॉल के लिए 474 एवं हॉकी के लिए 105 टीमों का गठन कर कुल 5 हजार 226 टीमों का गठन किया है.
चित्तौड़गढ़ में कबड्डी का क्रेज
चित्तौड़गढ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले में 11 पंचायत समितियों की 299 ग्राम पंचायतों के 1766 गांवों की 5046 टीमें भाग लेंगी. जिले में 65 हजार 194 लोगों ने खेलों में भाग लेने के लिए पंजीयन करवाया है. खिलाड़ियों में कबड्डी को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज दिख रहा है. जिले के 26 हजार 230 लोगों ने कबड्डी खेलने में रूचि दिखाई है. टेनिस बॉल क्रिकेट में 16 हजार 804, खो-खो में 11 हजार 357, वॉलीबॉल के लिए 6 हजार 667, हॉकी के लिए 2 हजार 351 और शूटिंग और वॉलीबॉल में 1 हजार 785 लोगों ने पंजीकरण करवाया है. सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण ओलंपिक के लिए पूर्वाभ्यास मैच शुरू हो चुके हैं, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. स्थानीय स्तर पर लोक गीतों, नुक्कड़ नाटक और चौपालों में ग्रामीण ओलंपिक की बड़ी चर्चा है.
बाड़मेर में खेलेंगे 97 हजार खिलाड़ी
बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है. इस खेल महोत्सव में जिले की 7 हजार 300 टीमों के 97 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. खेलों के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
भरतपुर में 50 हजार से अधिक पंजीयन
भरतपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार यादव ने बताया कि जिले के 50 हजार 800 से अधिक खिलाड़ियों ने खेलों के लिए पंजीयन कराया है. इन खेलों के माध्यम से समाज में खेलों का वातावरण तैयार करने के साथ ही सामाजिक समरसता, भाईचारा एवं सौहार्द बढ़ाने का कार्य भी किया जाएगा. साथ ही जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
जोधपुर में खेलेंगी 3063 टीमें
जोधपुर जिले में भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर उत्साह का माहौल है. जिला परिषद सीईओ अभिषेक सुराणा ने बताया कि 'खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान' ध्येय के साथ आयोजित इन खेलों में जोधपुर जिले की 3063 से अधिक टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिताओं के लिए शिक्षा विभाग ने पंचायत स्तर पर शारीरिक शिक्षकों और निर्णायकों की ड्यूटी लगाई है.
भीलवाड़ा में 12 हजार टीमों में मुकाबला
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिले में एक लाख 23 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. करीब 12 हजार टीमों के बीच मुकाबला होगा. ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर गांवों में युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह देखा जा रहा है.
दौसा के 286 गांवों में 60 हजार पंजीयन
दौसा के अतिरिक्त जिला कलक्टर रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि जिले में करीब 60 हजार लोगों ने खेलों के लिए पंजीयन करवाया है. 286 ग्राम पंचायतों में खिलाड़ी पूर्वाभ्यास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें