Rajasthan Gold Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) की उठापठक में पेट्रोल-डीजल के भाव तो आसमान छू रहे हैं और अब सोने-चांदी ने झटका दे दिया है. शादियों का दौर शुरू होने वाला है ऐसे में लोग बढ़ी कीमतों की वजह से खासे परेशान हैं. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस उठापठक के पीछे व्यापारी मुख्य कारण रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) को बता रहे हैं. इसी वजह से सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में हर दिन बदलाव हो रहा है. 


35 प्रतिशत तक घटे ग्राहक
व्यापारियों का कहना है कि सर्राफा बाजार स्थिर नहीं रहने के चलते खरीदारी में भी 30 से 35 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है. 23 मार्च के बाद से ही सोने-चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 5 दिनों में ही सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में प्रति किलो 1600 रुपए की तेजी आई गई है. अभी सोना 52,100 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,100 रुपए प्रति किलो का रेट है. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार की वजह से सोने-चांदी की कीमत में लगातार बदलाव हो रहा है, जो अगले कुछ वक्त तक जारी रहेगा.


आने वाले समय में ये हो सकते हैं भाव
व्यापारियों ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई सोने-चांदी की कीमत में और ज्यादा बढ़ोतरी कर सकती है. अगर युद्ध रुक जाता है तो दाम कम हो सकते हैं अन्यथा 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत अगले कुछ महीनों में 55 हजार और चांदी प्रति किलो की कीमत 75 हजार तक जा सकती है. सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज सर्राफ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं जो अगले कुछ वक्त तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल रूस ओर यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई सोने-चांदी की कीमत में और ज्यादा बढ़ोतरी कर सकती है. अगर युद्ध रुक जाता है तो दाम कम हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान चुनाव को लेकर सक्रिय हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पीएम मोदी के बाद अब जेपी नड्डा से मिलीं, जानें मायने


Rajasthan Diwas 2022: अमेरिका में भी मनाया जाएगा Rajasthan Day का उत्सव, पहली बार हो रहा है इतना बड़ा और खास आयोजन