Rajasthan IAS Transfer: गुजरात दौरे पर रवाना होने से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के प्रशासनिक अमले में बड़े बदलाव को मंज़ूरी दे दी. राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है और उस लिहाज़ से तीस आई ए एस अफ़सरों के तबादले किए गए है. फेरबदल के तहत चार ज़िलों के कलेक्टरों को भी बदला गया है.
इस तबादला सूची में गृह विभाग के मुखिया को भी बदला गया है. साल 1994 बैच के आई ए एस अफ़सर आनंद कुमार अब गृह विभाग के प्रमुख सचिव होंगे. अभी तक इस पद पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी अभय कुमार तैनात थे लेकिन आनंद कुमार की स्वच्छ छवि की वजह से उन्हें इस पद पर प्रमुख सचिव होने के बावजूद नियुक्त किया गया है. यहाँ ये महत्वपूर्ण है कि गृह विभाग ख़ुद सी एम अशोक गहलोत के पास है इसलिए उन्होंने साफ़ और बेदाग़ छवि के अफ़सर आनंद कुमार को इस पद पर लगाया है. अभय कुमार को अब ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है.
आनंद कुमार अभी तक प्रमुख सचिव राजस्व थे और उनकी जगह अपर्णा अरोड़ा को लगाया गया है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नवीन महाजन को अब राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जैसे कम महत्व वाले पद पर भेजा गया है जबकि वैभव गालरिया को नवीन महाजन का महकमा सार्वजनिक निर्माण विभाग सौपा गया है. जयपुर के कलेक्टर रह चुके अंतर सिंह नेहरा को जयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है. अभी तक विकास सीताराम भाले इस पद पर काम कर रहे थे उन्हें श्रम विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. वैभव के पास अब तक रहे चिकित्सा शिक्षा विभाग का जिम्मा टी रविकान्त को दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग लम्बे समय तक वैभव के पास था इसलिए उन्हें यहाँ से हटाया गया है.
तबादला सूची में चार ज़िले श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर के ज़िला कलेक्टरों जो भी बदला गया है. महिला आई ए एस अफ़सर रुक्मणी रियार जो अब तक श्री गंगानगर ज़िला सम्भाल रही थी उन्हें पड़ौसी ज़िले हनुमानगढ़ का जिम्मा दिया गया है. अभी तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर रहे नथ मल डिडेल को जयपुर में राजस्थान रोडवेज़ का प्रबंध निदेशक लगाया गया है. प्रतापगढ़ के कलेक्टर सौरभ स्वामी अब श्री गंगानगर के नये कलेक्टर होंगे.
सौरभ स्वामी के अधीन रहे प्रतापगढ़ का दायित्व अब युवा आईएएस अफसर डा इन्द्रजीत यादव को दिया गया है. इंद्र जीत अभी तक डूंगरपुर के जिला कलेक्टर थे और उनकी जगह लक्ष्मी नारायण मंत्री को वहाँ लगाया गया है.
वहीं आईएएस टीना डाबी से शादी करके चर्चा में आए आईएस प्रदीप कुमार गवांडे को अब आज जारी हुई सूची के तहत आयुक्त उप निवेशन, बीकानेर जैसे कम महत्व वाले विभाग का जिम्मा दिया गया है. गवांडे अभी तक खान और पैट्रोलियम विभाग में प्रबंध निदेशक थे. युवा आईएएस भानु प्रकाश एटरु को प्रमुख सचिव गृह के अधीन सचिव लगाया गया है. बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज कुमार पवन के पास अभी तक आयुक्त उप निवेशन का चार्ज भी था जो उनसे वापस लेकर उन्हें संभागीय आयुक्त बनाये रखा गया है.
अभी तक रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग के पद पर काम कर रहे मुक्तानन्द अग्रवाल अब प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जा रहे है लेकिन उनकी जगह सहकारिता विभाग में किसी अफ़सर की नियुक्ति नहीं की गई है केवल इस पद का जिम्मा मेघ राज सिंह रत्नु को अतिरिक्त कार्यभार के रूप में दिया गया है. लम्बे समय तक पूर्व सी एम वसुंधरा राजे के सचिव रहे आई ए एस गजानंद शर्मा इस महीने रिटायर हो रहे है और उनके पद आयुक्त निशक्त जन का जिम्मा आई ए एस हरि मोहन मीणा को अतिरिक्त कार्य के रूप में दिया गया है. आई ए एस शिखर अग्रवाल, कृष्ण कुणाल, भँवर लाल मेहरा और हृदेश कुमार शर्मा को भी उनके मौजूदा पदों के साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है. ऐसे में साफ़ है कि क़रीब आधा दर्जन महत्वपूर्ण विभाग अभी भी बिना अफ़सरों के है इसलिए एक और तबादला सूची जल्दी जारी होगी.
ये भी पढ़ें