Rajasthan News: अगर आप राजस्थान में अकेले यात्रा कर रहे हैं तो सावधान रहें. यह सफर आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है. इन दिनों ब्यावर रोडवेज बस स्टेंड पर चोरी की वारदातें हो रही है. यहां शातिर चोर मिनटों में यात्रियों का सामान चुरा रहे हैं. हाल ही चोरी के ऐसे मामले सामने आए हैं. बस यात्रियों की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. वहीं, निगम प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हैं. यात्रियों और सामान की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है.
 
जयपुर के यात्री का मोबाइल-लैपटॉप चोरी
जयपुर की एक निजी कंपनी में ऑडिट का काम करने वाले दौसा निवासी रविंद्र गहलोत कोटा से रोडवेज बस में सवार होकर ब्यावर आए. यहां रोडवेज बस स्टेंड पर देवगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान किसी ने उनके बैग से मोबाइल फोन और लैपटॉप चुरा लिए. जब बस में बैठे तो चोरी की जानकारी हुई.


Rajasthan News: लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी ने मथुरा में 1 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का संभाला पदभार


पाली के यात्री का लैपटॉप चोरी
पाली जिले के सोजत रोड निवासी हेमंत वैष्णव सोजत से रोडवेज बस में बैठकर जयपुर जा रहे थे. ब्यावर बस स्टेंड पर दस मिनट का स्टॉपेज होने से पानी पीने के लिए नीचे उतरे. वापस लौटे तो उनके बैग से लैपटॉप गायब था. उन्होंने आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की मगर लैपटॉप का पता नहीं लगा. शातिर चोरों ने महज दस मिनट के भीतर भरी बस में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.


कई दिन से बंद हैं सीसीटीवी
रोडवेज बस स्टेंड पर बढ़ रही चोरी की वारदातों के बावजूद रोडवेज प्रशासन बेपरवाह है. आलम यह है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए बस स्टेंड में जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी कई दिन से बंद हैं. यात्री और उनके सामान की हिफाजत के लिए पूरे बस स्टेंड परिसर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वो बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सीसीटीवी बंद होने से अपराधियों तक पहुंचना भी संभव नहीं है.


शिकायतें मिल रही है मगर कुछ कर नहीं सकते
बस स्टेंड पर हो रही चोरी की वारदातों को लेकर एबीपी न्यूज़ ने ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक मोहनलाल मीणा से बात की. जिस पर उन्होंने कहा कि चोरी की शिकायतें मिल रही है मगर हम कुछ कर नहीं सकते. बस स्टेंड पर लगे सीसीटीवी बंद पड़े हैं. चोरों का पता तो पुलिस ही लगाएगी. बस के अंदर से सामान चोरी हो रहा है. यात्रियों को अपने सामान की हिफाजत करने के लिए नजर रखनी चाहिए.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: बच्चों को अब खाने के साथ दूध भी देगी सरकार, जानिए कब से शुरू होगी मिड- डे मील योजना