Kota News:  राजस्थान के कोटा  (Kota) से दर्दनाक मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहे 12वीं कक्षा के एक छात्र ने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.


छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है


यह घटना मंगलवार रात कुन्हारी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी में हुई. छात्र कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला तो हॉस्टल संचालक ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.   पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान राजस्थान के करौली जिला निवासी देवेंद्र कुमार सिंह (20) के रूप में हुई है.


आत्महत्या करने वाला छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था


वहीं पुलिस निरीक्षक गंगासहाय शर्मा ने कहा कि सुबह पांच बजे सूचना मिली थी कि रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में संचालित किए जा रहे एक हॉस्टल में छात्र ने फांसी लगा ली है. जिसके बाद फौरन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंखे से लटके छात्र के शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शर्मा ने बताया कि  देवेंद्र 12वीं कक्षा का छात्र था और पिछले साल सितंबर से एक कोचिंग संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: आम आदमी पर महंगाई की मार! पिछले 10 दिन में आज 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है नया रेट?


Rajasthan DA Hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, गहलोत सरकार ने तीन फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता