Rajasthan News: राजस्थान में सियासी बयानबाजी के बीच प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के नाम पर प्रदेश सरकार में बोर्ड का गठन किए जाने की मांग की है.
'करोड़ों की संख्या में हैं अनुयायी'
पायलट ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रदेश में काफी लम्बे समय से वीर तेजाजी महाराज के नाम पर बोर्ड का गठन किए जाने की मांग लंबित है. प्रदेश सहित देश के अनेकों राज्यों में वीर तेजाजी महाराज को लोक देवता के रूप में पूजा जाता हैं और करोड़ों की संख्या में वीर तेजाजी महाराज के अनुयायी हैं.
'कई वर्गों को मिलेगा संबल'
सचिन पायलट ने मांग की है कि इस बोर्ड के गठन से किसान वर्ग सहित अनेक वर्गों को संबल मिलेगा और उनके लिए नई योजनाएं बनाई जा सकेंगी. पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही वीर तेजाजी महाराज के नाम पर बोर्ड का गठन किया जाए.
बता दें कि पिछले दिनों सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच बयानबाजी देखने को मिली. वहीं आज सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने बारां में बिना किसी का नाम लिए कहा, "राजनीति में हर किसी की थोड़ी-बहुत महत्वाकांक्षा होती है और होनी भी चाहिए है. यह नजरिया है जिससे फर्क पड़ता है."
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: डेंजर जोन में पहुंचा राजस्थान के इस शहर का AQI, हजारों फैक्ट्रियों पर लगे ताले