नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने वर्ष 2021 की देशभर की अपराधों की सूची जारी की है. इसमें चौंकाने वाली बात राजस्थान (Rajasthan) के लिए आई है. क्योंकि यहीं पर सबसे ज्यादा रेप केस साल 2021 में दर्ज हुए है. यहां 24 घंटे यानी एक दिन में 17 मुकदमें दर्ज हुए हैं. इस रिपोर्ट को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सरकार के लिए चिंता का विषय बताया है. साथ ही महिला उत्पीड़न मामलों पर लगाम लगाने के लिए काम करने की सलाह दी है.
 
देश में 86 तो राजस्थान में 17 मुकदमे
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट के देश में रेप के गत एक वर्ष में 31,677 मामले दर्ज हुए, यानी रोजाना 86 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से राजस्थान में सर्वाधिक 6337 रेप केस दर्ज हुए, यानी यहां रोजाना औसतन 17 रेप केस दर्ज हुए हैं. राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में 2947, महाराष्ट्र में 2496, उत्तर प्रदेश में 2845, दिल्ली में 1250 रेप के मुकदमे दर्ज हुए हैं.
 
सचिन पायलट ने यह कहा
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्‍य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. राज्य सरकार को इन पर लगाम लगाने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं, दलितों, आदिवासियों के खिलाफ घटनाओं में वृद्धि हुई है. राज्‍य में अनुसूचित जाति (SC) आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलना चाहिए. सरकार को मिलकर काम करना चाहिए कि रेप केस को कैसे नियंत्रण में लाएं. 


यह भी एक पहलू
राजस्थान में पहले भी रेप केस के लगातार दर्ज मुकदमों पर सवाल उठ चुके हैं. पुलिस के उच्चाधिकारी भी कह चुके है कि अब कोई भी पीड़ित थाने पहुंच रही है उनकी रिपोर्ट लेकर सबसे पहले मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एक पहलू यह भी है कि कई मामलों में अनुसंधान के बाद एफआईआर लग रही है. कई बार देखा गया है कि पुलिस कोर्ट में चालान पेश करती है उसके बाद सभी गवाह होस्टाइल हो जाते हैं.




इसे भी पढ़ें: Alghoza: राजस्थान का राज्य वाद्ययंत्र है अल्गोजा, DJ कल्चर में धीरे-धीरे खत्म हो रहा चलन


Congress Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद की अटकलों के बीच सचिन पायलट बोले- राजनीत‍ि में जो दिखता है वह होता नहीं