Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने केसी वेणुगोपाल से की मीटिंग, राजस्थान की राजनीतिक हालत पर हुई चर्चा
सोमवार को राजस्थान में सचिन पायलट ने कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ राजस्थान की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. ये अनौपचारिक चर्चा भारत जोड़ो यात्रा पर एक बैठक से इतर हुई.
Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल के साथ अपने गृह राज्य में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. ये अनौपचारिक चर्चा यहां ‘भारत जोड़ो’यात्रा पर एक रणनीति बैठक से इतर हुई. जहां पायलट और वेणुगोपाल मौजूद थे. चर्चा ऐसे समय में हुई है, जब राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में संभावित बदलाव को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
पिछले महीने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर तब चर्चाएं शुरू हुई थीं,जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में थे. बाद में वो पीछे हट गए. राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल द्वारा तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गहलोत के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए अधिकृत करने के संबंध में दो-लाइन का प्रस्ताव पारित करने में विफल रहने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी. गहलोत उस समय कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे मानें जा रहे थे.
सचिन पायलट दे रहे हैं बदलाव पर जोर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके पायलट को गहलोत के उत्तराधिकारी के लिए सबसे आगे माना जाता है. पार्टी सत्ता विरोधी लहर को हराने के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें बदलने का फैसला कर सकती है. मगर सूत्रों ने कहा कि कई विधायक कोई बदलाव नहीं चाहते हैं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस का एक वर्ग परिवर्तन की मांग कर रहा है . वो पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट की तरफदारी कर रहा है. पायलट भी बदलाव पर जोर दे रहे हैं. वो पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं.