Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष बोले- 'सचिन पायलट ने सही कदम उठाया, उन्हें खुद पद की...'
Sachin Pilot News: राजेंद्र चौधरी का कहना है कि हम पर जनता कैसे भरोसा करेगी, जब हम वादे को ही निभाएंगे नहीं? जनता के लिए सरकार बनती है. भ्रष्टाचार पर आवाज उठाना गलत नहीं है.
Jaipur News: जयपुर में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अनशन (Fast) के बाद माहौल गर्माया हुआ है. क्या अब आलाकमान कुछ एक्शन लेगा ? इसके बाद अब क्या होगा ? ऐसी बातें खूब हो रही हैं. इन सबके बीच कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी (Rajendera Choudhary) ने खास बातचीत में बताया कि दिल्ली में जो बैठक चल रही है, उसके सकारात्मक परिणाम आएंगे.
'सचिन पायलट ने उठाया सही कदम'
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट ने सही कदम उठाया है. उन्हें खुद पद की कोई चाहत नहीं है. सरकार कैसे रिपीट हो, इसके लिए वह काम कर रहे हैं. जनता से जो वादा हमलोगों ने चुनाव से पहले किया था, अब उसे निभाने का समय निकला जा रहा है. वादे के मुताबिक सरकार ने कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार यहां पर किसके दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने तो सचिन पायलट के अनशन को सबसे पहले समर्थन किया था. अनशन के बेहतर परिणाम निकलेंगे.
'पार्टी के लिए की है बड़ी मेहनत'
पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि हमनें 2018 में खूब मेहनत की थी. तब मैं कांग्रेस में उपाध्यक्ष था और सचिन पायलट अध्यक्ष. उनकी मेहनत हमने देखी है. उस परिश्रम के बाद हम सत्ता में आ पाए. अब फिर जब चुनाव को महज कुछ दिन बचे हैं तो क्या हमें उस पर बात नहीं करनी चाहिए. हमने मेहनत की, लेकिन पार्टी की मजबूती के लिए. उस मेहनत पर हम चाहते हैं कि सरकार अपना काम करे, जिससे हम अपने वादे के मुताबिक जनता के बीच जा सके.
'कैसे कोई करेगा विश्वास'
राजेंद्र चौधरी का कहना है कि हमारे ऊपर जनता कैसे भरोसा करेगी, जब हम उनसे किये गए वादे को ही निभाएंगे नहीं? जनता के लिए सरकार बनती है. भ्रष्टाचार पर आवाज उठाना कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि सचिन पायलट के लिए परिणाम अच्छे और सकारात्मक आएंगे. सचिन पायलट की बात सभी को अच्छी लग रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर सचिन पायलट मामले को लेकर बैठक हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के भी शामिल होने की चर्चा है. हालांकि, बैठक के दौरान सचिन पायलट मामले को लेकर पार्टी हाईकमान का क्या रूख रहा, इस पर सभी की नजर बनी हुई है. बैठक को लेकर दिल्ली से लेकर जयपुर तक चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: 'भाग्य में होने के बावजूद उसे राजयोग कभी प्राप्त नहीं होगा', वसुंधरा राजे की कहानी में सियासी संदेश?