Rajasthan Congress News: अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Elections) की तैयारी के लिए प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में अपने आगे के प्लान को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम (Ex Deputy CM) और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath se Hath Jodo Abhiyan) शुरू करने की घोषणा की है.


पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, 26 जनवरी से हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं. हमारे यहां चुनाव में 10 महीने रह गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों का इतिहास है कि यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. हमारा लक्ष्य है कि यहां सरकार दोबारा रिपीट हो और बहुमत के साथ हम चुनाव जीतें.






 


सचिन पायलट ने पेपर लीक पर अपने ही सरकार पर साधा निशाना


बीते दिनों राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं पर सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि "बार-बार ऐसा (पेपर लीक) होने की घटनायें दुर्भाग्यपूर्ण हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सचिन पायलट ने कहा कि इस तरह की मामले में छोटे-छोटे अपराधियों को पकड़ा जाना अच्छी बात है. उन्होंने कहा ऐसे मामलों में अपराधियों की राजनीतिक संबद्धता होने के बावजूद उन्हें पकड़ा जाना चाहिए.






पेपर लीक और परीक्षा रद्द की से होता है मन आहत- पायलट


पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ऐसे मामलों में 'छोटी मोटी दलाली' करने वालों के बजाय 'सरगनाओं' को पकड़ा जाना चाहिए. पायलट ने सोमवार को परबतसर (नागौर) में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे जिसमें बड़ी संख्या में युवा और किसान मौजूद थे. पायलट ने कहा, "नौजवानों के भविष्य की चिंता हम सब लोगों को है. मैं सच बताता हूं कि जब मैं अखबार में पढ़ता हूं, देखता हूं कि हमारे प्रदेश में कभी प्रश्नपत्र लीक हो गए, कभी परीक्षा रद्द हो गई तो मन आहत होता है. मन में पीड़ा होती है." 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Wedding: गूंजने लगीं शाही शहनाइयां,उदयपुर के युवराज बस चलाकर बहन के घर मायरा लेकर पहुंचे