Rajasthan News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है. बांग्लादेश की घटना को लेकर भारत के हिंदुओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस बीच राजस्थान के जोधपुर की सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में साधु-संतों के साथ 36 कोम के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.


इसके साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बांग्लादेश की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वहां हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो भारत के हिंदू वहां पर चढ़ाई कर देंगे. ज्ञापन में कहा गया कि "पिछले दिनों भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के तहत प्रधानमंत्री का तख्ता पलट कर दिया गया, जिससे प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर जाना पड़ा."


"इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतों ने छात्र आन्दोलन के नाम पर अराजकता फैलाई, जिससे कट्टरपंथी लोग तो बांग्लादेश में सुरक्षित हैं, लेकिन अल्पसंख्यक हिन्दू वहां खतरे में आ गए. मॉब लिचिंग कर हिंदुओं की हत्या की जा रही है और भारत से संबंधित स्मारकों को निशाना बनाकर उन्हें खंडित किया जा रहा है. हिन्दू मंदिरों पर तोड़-फोड़ किया जा रहा है."


'बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू डर में जी रहे'
"ऐसे में इन खबरों को देखकर भारत में रहने वाले सभी हिन्दू आहत हैं. साथ ही यह भी देखा गया है कि जमीयत ए उलेमा संगठन के लोग हिन्दू बहन-बेटियों के साथ रेप और हिंसा कर रहे हैं. इससे बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू डर में जी रहे हैं. ऐसे में इस विकट समय में हम सभी लोग बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दु धर्म के लोगों के साथ हैं." 


ज्ञापन में आगे कहा गया कि "भारत ने सम्पूर्ण विश्व में शान्ति की स्थापना और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहकर नेतृत्त्व किया है. विश्व में शान्ति की स्थापना की है, लेकिन आज के इस समय में अल्पसंख्यक हिन्दू धर्म के लोगों पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार बहुत ही गम्भीर है, जिसकी हम सब आलोचना करते हैं."


"ऐसे में अनुरोध है कि भारत देश विश्च मंच पर संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य मानवतावादी देशों के जरिये हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की तत्काल कार्यवाही करे.  जिससे धर्म के नाम पर फैली हिंसा को रोक कर हिन्दुओं और मानव मूल्यों की रक्षा हो सके."


ये भी पढ़ें- उदयपुर हिंसा पर सामने आई वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?