Kota News: चुनाव नजदीक आते ही पक्ष-विपक्ष में शब्दों के बाण चलने लगते हैं, एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज होने लगते हैं. हालांकि कई बार अपनी ही पार्टी के नेता भी आपस में ही आमने-सामने हो जाते हैं. इस बार कांग्रेस के सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह और कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) आमने सामने हो गए हैं. राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और सांगोद विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) द्वारा बार-बार पत्र लिखे जाने को लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने उन पर हमला बोला है.
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री को पत्र लिखने में सिद्धता हासिल है और बड़े-बड़े नेताओं के खिलाफ पत्र लिख कर और पत्र को सोशल मिडिया पर वायरल कर भोली-भाली जनता की वाह-वाही लूटतें हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आम जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाना तो दूर की बात है, जनता को आए दिन पत्रों के माध्यम से भी भ्रमित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री और मंत्री ही नहीं सुन रहे तो कौन सुनेगा
विधायक शर्मा ने कहा कि इनकी ही सरकार में इनके ही मंत्री और मुख्यमंत्री इनकी नहीं सुन रहें, तो और कोन सुनेगा. कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र से विधायक भरत सिंह इन दिनों पत्रों के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा के जो जन कल्याण के मुद्दे हैं, उन्हें नहीं उठा रहे जबकि, उनकी ही सरकार के मंत्रियों को भ्रष्ट बता रहे हैं, आए दिन पत्रों के माध्यम से अनावश्यक, अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. अपनी विधानसभा से दूर वह कोटा में निवास करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के तमाम मामलों में आप हस्तक्षेप करते हैं.
उन्होंने कहा कि माननीय भरत सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि आप आपकी राजस्थान सरकार से खुश है या नहीं, आप आपकी विधानसभा के लोगों का प्रतिनिधित्व करते है. जनप्रतिनिधी होने के नाते क्षेत्रवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आपके द्वारा आपके विधानसभा क्षेत्र में लोगों के लिए पेयजल, कानून, चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, बदहाल सड़कों को सुधारने का कार्य, सिचाई के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर क्या कार्य किया गया है. उन्होंने पूछा कि पेयजल हेतु पाईप लाईन डालने का कार्य, किसानों से जुड़ी समस्या, बेरोजगारी, मजदूर और निर्धन आदि की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए आपके द्वारा, आपकी सरकार से आज तक क्या प्रयास किए गए.
हवा-हवाई बातें करने में महारत हासिल
विधायक शर्मा ने कहा कि आपके द्वारा केवल पत्र लिख कर लोगों को भ्रमित किया गया. आपके द्वारा आज तक जनता से जुडें मामलों में सरकार के पक्ष और विपक्ष में रहकर कोई संघर्ष नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि आप धरातल से दूर हवा हवाई बाते करने में महारत हासिल रखते हैं, ना ही किसी प्रकार का धरना या प्रदर्शन किया गया और ना ही कोई संघर्ष किया गया. पूर्व विधयाक ने कहा कि अब जनता भी उनके झूठे इरादों और उनके सोशल मीडिया में वायरल पत्रों के बारे में जान चुकी है कि सरकार उनकी होने के बावजूद भी सरकार में बैठे उच्च अधिकारी और नेता उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देते. विधायक ने आगे कहा कि आपके निकट के मंत्री तक आपके पत्रों को गंभीरता से नहीं लेते. जब आपकी सरकार ही आपकी नहीं सुन रही तो अनावश्यक लोगों को क्यों भ्रमित कर रहे हैं?