एक्सप्लोरर
Rajasthan: कल से आंदोलन तेज करने का एलान, जाट आरक्षण संघर्ष समिति की जयपुर में सरकार से वार्ता
Jat Reservation Agitation: जाट समाज की तरफ से सात फरवरी को दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक जाम करने के ऐलान के बाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को सरकार से वार्ता करने के लिए बुलाया गया. जानें क्या हुआ?
![Rajasthan: कल से आंदोलन तेज करने का एलान, जाट आरक्षण संघर्ष समिति की जयपुर में सरकार से वार्ता Rajasthan Sangharsh Samiti delegation called for talks with Rajasthan government ANN Rajasthan: कल से आंदोलन तेज करने का एलान, जाट आरक्षण संघर्ष समिति की जयपुर में सरकार से वार्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/9f0311b4954082a86948d1e198ad5c411707200628991758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सरकार करेगी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता
Source : SATPAL SINGH
Jat community Reservation Protest: जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से 7 फरवरी से दिल्ली-मुंबई रेल ट्रेक को जाम करने के ऐलान के बाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को जयपुर सरकार से वार्ता के लिए बुलाया गया है. विगत रात को नेम सिंह फौजदार (Nem Singh Faujadar) के नेतृत्व में जाट प्रतिनिधिमंडल और सरकार की बीच देर रात जयपुर में वार्ता हुई-जिसमें कई विभागों के सचिव और मंत्रियों ने भगा लिया था. वहीं जाट आरक्षण समिति की तरफ से संयोजक नेम सिंह फौजदार के साथ 8 सदस्यों की टीम ने वार्ता में भाग लिया. यदि सरकार दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण दिलाने के लिए कैबिनेट से प्रपोजल पास कराकर दिल्ली भेजती है. तो ठीक अन्यथा 7 फरवरी का चक्का जाम होकर रहेगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) आज यानी 6 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे. पहले उन्होंने गोवर्धन जाकर दर्शन किये उसके बाद अपने गांव अटारी पहुंचे और मंदिर में जाकर दर्शन किये. एक तरफ आज सीएम अपने गृह जिले पहुंचे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यहां भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण आंदोलन महापड़ाव 20 दिनों से लगातार जारी है. आगामी 7 फरवरी को जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से मुंबई दिल्ली रेल मार्ग पर चक्का जाम करने का ऐलान किय आ चूका है.
आरक्षण नहीं तो लोकसभा चुनाव में वोट नहीं
गौरतलब है की जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से विगत 20 दिनों महापड़ाव लगातार जारी है. अब आमरण अनशन में पहुंचे जाट समज के लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव आने वाला है अगर भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज को आरक्षण नहीं तो वोट नहीं. फिलहाल मुख्यमंत्री दो दिन भरपूर रहेंगे और उम्मीद की जा रही है कि उनकी जाट आंदोलनकारियों से सकारात्मक वार्ता हो जाये. जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने 7 फरवरी को चक्का जाम का एलान किया है. जिले से गुजरने वाले मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर जाम लगाने का ऐलान कर दिया है. भरतपुर के अलावा हरियाणा,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश में भी जाट समाज भरतपुर के पक्ष में आंदोलन कर जाम करेगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Murder: बॉयफ्रेंड से शादी के लिए सहेली को मार डाला, 'क्राइम पेट्रोल' देखकर बनाया प्लान, पुलिस भी रह हैरान
न
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)