Rajasthan: पक्षियों को पानी पिलाने के लिए तोड़ दी डेम की दीवार, कांग्रेस के पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी
Sangod News: राजस्थान के सांगोद विधानसभा में MLA भरत सिंह ने पक्षियों को पानी पिलाने के लिए इलाके के एक डैम का दीवार को तुड़वा दिया है, इस कारनामे से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी नाराजगी जताई है.
Rajasthan News: राजस्थान के सांगोद विधानसभा में राजनैतिक सरगर्मियां हमेशा बनी रहती हैं, विधायक भरत सिंह पर्यावरण और वन्यजीव प्रेमी भी हैं, ऐसे में इस बार उन पर वहीं के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने आरोप लगाया है कि किसानों को सिंचाई के लिए दिए जाने वाले पानी को व्यर्थ बहाया जा रहा है और वह भरत सिंह के कारण हो रहा है. पूर्व विधायक नागर ने सावनभादों डेम की नहर को तोड़कर व्यर्थ निकाले जा रहे है.
पानी को रोकने को लेकर जिला कलेक्टर व सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता से की बात हर डेम की दीवार से बह रहे पानी को रोकने की मांग की है. नागर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी चेतावनी देते हुए कहा कि पानी नहीं रोक तो किसानों को साथ लेकर आंदोलन करेंगे.
'सिंचाई के पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है'
हीरालाल नागर ने कहा कि तीन साल तक बारिश होने पर सावन भादों डेम भरता है. उससे किसान अपनी फसलों को सिंचाई करता है. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि सांगोद विधायक भरत सिंह के दबाव में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर तोड़ कर सिंचाई के पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है. विधायक के द्वारा बनाए गए पक्षी विहार में पानी छोड़ने से पक्षियों का भला नहीं होगा. क्योकि 44 डिग्री टेम्परेचर में पानी 2 दिन में सूख जाएगा. नागर कहा कि जहां नहर तोड़ी गई है. उससे लगभग 1-2 किलोमीटर दूरी पर सावन भादों डेम की डाउन स्ट्रीम में इतना पानी है कि पक्षी अपनी प्यास वहां पर बुझा सकते है.
बीस गावों के किसान को हो रहा नुकसान
नागर ने कहा कि व्यर्थ पानी छोड़ने से बीस गावों के किसान को नुकसान हो रहा हैं. लगभग 6 हजार हेक्टेयर भूमि असिंचित होने की संभावना है. कही न कही निकट भविष्य में अगर अच्छी बारिश नही हुई तो सावन भादो डेम नहीं भर पाएगा और किसान अपने खेत को पानी भी नहीं दे पाएगा. किसान बर्बाद हो जाएंगे. नागर ने व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने की मांग की है और कहा कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो किसानों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bharatpur: सगाई समारोह में बंद हुआ CCTV, फिर मिनटों में 40 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर गए चोर