Rajasthan Sardarshahar By Election: राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) का निधन होने के कारण उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. शेखावाटी इलाके के चुरू लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर उपचुनाव राजस्थान की राजनीति में काफी दिलचस्प होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और हाल ही इस क्षेत्र में बीजेपी ने महासम्मेलन कर चुनावी शंखनाद किया है. ऐसे में यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों की अग्निपरीक्षा होगी. तारीख की घोषणा होते ही सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि सरदारशहर का अगला सरदार कौन होगा.


कांग्रेस अध्यक्ष ने किया जीत का दावा


सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आगामी 5 दिसंबर को सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनावी मुकाबले के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इस उपचुनाव में गहलोत सरकार के सुशासन और कांग्रेस की जीत होगी.


टिकट के लिए इन चेहरों की चर्चा


सरदारशहर उपचुनाव का एलान होते ही सियासी पार्टियों के चेहरों की चर्चा शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता से सहानुभूति बटोरने के लिए विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को पार्टी प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतार सकती है. प्रत्याशी चयन के लिए पीसीसी में जल्द ही बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक, 15 नवंबर तक कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर देगी. उधर, बीजेपी में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है. पूर्व विधायक अशोक पिंचा, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, सत्यनारायण झांझरिया, शिवचंद साहू, गिरधारीलाल पारीक में से किसी एक नाम का चयन करने के लिए मंथन जारी है.


9 अक्टूबर को हुआ था शर्मा का निधन


राजस्थान की सियासत में बीजेपी के भैरों सिंह शेखावत और कांग्रेस के अशोक गहलोत की सरकार को हिला देने वाले सूबे के दबंग नेता पंडित भंवरलाल शर्मा का निधन गत 9 अक्टूबर को हुआ था. 77 वर्षीय शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.


2018 में ऐसी थी सरदारशहर सीट की स्थिति


विधानसभा चुनाव 2018 में सरदारशहर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भंवरलाल शर्मा ने 95282 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार को हराया था. अशोक कुमार को चुनाव में 78466 वोट मिले थे. इस विधानसभा सीट पर उस समय 269351 मतदाता थे और उनमें से 205747 लोगों ने मतदान किया था. साल 2108 के चुनाव में इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था.


5 दिसंबर को मिलेगा नया विधायक


चुनाव आयोग के मुताबिक, सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 17 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 21 नवंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं. उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.


Kota News: पॉश इलाके में पैंथर ने मचाया उत्पात, 4 लोगों पर हमला कर घर में घुसा, रेस्क्यू टीम पहुंची