Sardarshahar Bye-Election: सरदारशहर उपचुनाव में रालोपा प्रत्याशी लालचंद मूंड सबसे अमीर उम्मीदवार? जानें कितनी है उनकी संपत्ति
Sardarshahar Bye-Election: बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार पींचा हैं. इनके पास 1.7 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के नाम करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति है.
![Sardarshahar Bye-Election: सरदारशहर उपचुनाव में रालोपा प्रत्याशी लालचंद मूंड सबसे अमीर उम्मीदवार? जानें कितनी है उनकी संपत्ति Rajasthan Sardarshahar by election Rashtriya Loktantrik Party candidate Lalchand Mund richest candidate ANN Sardarshahar Bye-Election: सरदारशहर उपचुनाव में रालोपा प्रत्याशी लालचंद मूंड सबसे अमीर उम्मीदवार? जानें कितनी है उनकी संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/5bdd8c6ea27a76460f00300fa402e0591670132687883449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sardarshahar Bye-Election 2022: चूरू के सरदारशहर के उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें कुछ तो अपनी मौजूदगी के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं, और कुछ जीतने के लिए डटे हैं. ऐसे में सबकी नजर रालोपा प्रत्याशी लाल चंद मूंड पर है. क्योंकि इन 11 लोगों में सबसे अधिक धनी मूंड ही हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा की पत्नी सभी के पत्नियों से ज्यादा धनी हैं. इसमें ज्यादातर तो करोड़पति हैं. बात अगर लालचंद मूंड की संपत्ति की जाए तो उनके पास कुल 6 करोड़ की संपत्ति है. चुनाव आयोग को दी जानकारी में सबकुछ साफ है.
लालचंद मूंड के पास है इतनी संपत्ति
सरदारशहर में उपचुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)के प्रत्याशी लालचंद मूंड के पास 6.24 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. दी गई जानकारी के अनुसार 5.32 करोड़ मुंड के नाम है, और इनकी पत्नी के नाम 92 लाख से अधिक संपत्ति है. वहीं दोनों के नाम 49 लाख का ऋण है. इनकी पत्नी के पास करीब 300 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी भी बताई गई है.
अनिल कुमार शर्मा के नाम पर है इतनी संपत्ति
दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा हैं. उनके के नाम 2.52 लाख और इनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. शर्मा पर करीब 42 लाख रुपये का लोन भी है. इनकी पत्नी के पास आधा किलो से ज्यादा सोना और एक किलो चांदी है. पति-पत्नी दोनों के नाम करीब 41 बीघा जमीन भी है. इनकी पत्नी के नाम लग्जरी कार भी बताई गई है.
अशोक कुमार पींचा के पास है 1.7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार पींचा हैं. इनके पास 1.7 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है. वहीं इनकी पत्नी के नाम करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति है. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार इनके पास करीब 1.67 करोड़ रुपये की संपत्ति दिखाई है. पींचा के पास करीब 25 ग्राम सोना है. इनकी पत्नी के पास आधा किलो से ज्यादा सोना है.
सरदारशहर सीट पर निर्णायक की भूमिका में हैं जाट वोटर्स
सरदारशहर सीट के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला यहां के मतदाता करेंगे. इस सीट पर कुल 289500 मतदाता हैं. जिनमें ग्रामीण 219500 और शहरी 67000 मतदाता है. जाट -74500, हरिजन-55000, ब्राह्मण-40500,मुसलमान- 23000, राजपूत-20000, माली-10000, कुम्हार-8000, स्वामी-8500, अग्रवाल-4000, जैन-4000, सोनी-8000, सुथार-7000 और सिद्ध 7000 के आसपास है. इसमें जाट वोटर्स सबसे बड़े निर्णायक की भूमिका में है. इस बार का चुनाव रोचक हो चुका है. सभी ने मजबूती से ताल ठोक दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)