Rajasthan Sariska Tiger Reserve: राजस्थान (Rajasthan) में अलवर (Alwar) जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य (Sariska Tiger Reserve) में 2 नवजात शावक देखे जाने के बाद इस इलाके में शावकों सहित बाघों (Tigers) की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी इसे लेकर खुशी जताई है.
 
सीएम गहलोत ने साझा की तस्वीर 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्रैप कैमरे से ली गई शावकों की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की. उन्होंने लिखा कि, ''सरिस्का बाघ अभयारण्य में बाघिन एसटी 17 के नवजात शावकों के रूप में अच्छी खबर ट्रैप कैमरों में कैद हुई है. अब अभयारण्य में कुल 27 बाघ हैं जिनमें नौ बाघ, 11 बाघिन और सात शावक शामिल हैं.''




बाघों की बढ़ती संख्या खुशी की बात है
सीएम अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि, बाघों की बढ़ती संख्या खुशी की बात है. वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी खुशी जाहिर की है और टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है. मंत्री ने बाघ संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की है.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: दोनों हाथ गंवाने के बाद भी इस खिलाड़ी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, लोग कहते थे अब किसी काम का नहीं रहा 'पिंटू' 


International Women's Day पर जानें राजस्थान सरकार की बड़ी योजनाएं, महिलाओं को मिल रहा है लाभ