Rajasthan News: अलवर (Alwar) जिले के सरिस्का बाघ परियोजना (Sariska Tiger Reserve) में आज से नए ट्यूरिट सीजन की शुरुआत हो गई है. सरिस्का वन अभ्यारण्य पार्क एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल गया है. मानसून सीजन होने के कारण सरिस्का पार्क को 3 महीने के लिए बंद कर दिया गया था. अब एक अक्टूबर से फिर पर्यटक सरिस्का जंगल में सफारी का आनंद ले सकेंगे. सरिस्का डीएफओ देवेंद्र प्रताप जगावत (Sariska DFO Devendra Pratap Jagawat) ने बताया सरिस्का के अंदर सदर गेट, बफर जोन, कोर एरिया के सभी पर्यटक रूट के हिसाब से बनाये गये मार्गों की मरम्मत कर दी है. सरिस्का में एक पारी में 35 वाहनों को पर्यटकों के साथ प्रवेश दिया गया है, जिसमें से 30 वाहनों को सरिस्का के मुख्य गेट से और पांच वाहनों को टेलर गेट से एंट्री दी गई.
सरिस्का में पर्यटकों के लिए बनाए गए 4 रूट
सरिस्का में पर्यटकों के लिए 4 रूट बनाए गए हैं जिनमें 58 किलोमीटर का पहला रूट सरिस्का गेट से काला कुआं, गधेडी घाणका तिराया, उदयनाथ, तारुंडा ब्रह्मानाथ काली घाटी से वापी सरिस्का गेट है. दूसरा रूट 55 किलोमीटर का बनाया गया है जो सरिस्का गेट से तारुंडा, ब्रह्म नाथ,कालीघाटी, बाबरी गेट कांकवाड़ी से वापिस सरिस्का गेट का है. तीसरा मार्ग 60 किलोमीटर लंबा बनाया गया है जिसमें सरिस्का गेट से भर्तहरि का तिबारा, करना का बास,जलेबी चौक, आल-गुवाल, एंक्लोजर, नाया पानी, भैरु का तिराहा, काली घाटी, पांडुपोल से वापी सरिस्का गेट का है, जबकि चौथा रूट टहला गेट से चमारी का बेरा, आठवी मील, काबरी गेट, कांकवाड़ी काली घाटी तक 38 किमी लंबा बनाया गया है.
पर्यटकों का माला पहनाकर किया गया स्वागत
इस दौरान सरिस्का भृमण पर आए पर्यटकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर सीसीएफ आर एन मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. सीसीएफ ने बताया इस बार सरिस्का में ज्यादा संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आगे कुछ और नए रुट भी खोलने के लिए उच्च स्तर पर अनुमति मांगी गई है.
यह भी पढ़ें:
IIT, NIT Counselling 2022: कई स्टूडेंट्स की सीट कैंसिल, दूसरे राउंड की रिपोर्टिंग का अंतिम मौका आज