Rajasthan Sarkari Naukri News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीते रविवार राज्य के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए एक लाख पद भरने की बात कही है, जो इसी साल पूरी होगी. साथ ही, सीएम भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने का हर प्रयास कर रही है.


इतना ही नहीं, राजस्थान सरकार ने ओलंपिक गेम्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की भी ठान ली है. इसके लिए सरकार की ओर से स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 


अशोक गहलोत सरकार पर उठाए सवाल
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राजस्थान में हुए पेपर लीक और ERCP (ईस्टर्न राजस्थान कनाल प्रोजेक्ट) में हुई देरी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस की पिछली अशोक गहलोत सरकार को घेरा.  मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ईआरसीपी को डिले करने का काम किया वहीं बीजेपी की सरकार पूर्वी राजस्थान में किसानों की मदद करने और पेयजल पहुंचाने के लिए ईआरसीपी को गति दी है.


पेपर लीक मामलों पर बोले सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को दौसा के डूंगरपुर में इस साल के संशोधित बजट में की गई घोषणाओं पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपियों की धड़ पकड़ और त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठित की. 


सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है और संशोधित बजट एक समावेशी बजट है. ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान के किसानों के लिए पीने के पानी और सिंचाई की समस्या का समाधान करेगा. उन्होंने कहा, संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (एकीकृत पीकेसी-ईआरसीपी) के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Bharatpur News: पत्नी मोबाइल पर करती थी ज्यादा बात, पति को था जीजा से प्रेम प्रसंग का शक, उठाया खौफनाक कदम