Rajasthan Job Alert: राजस्थान के चिकित्सा विभाग में निकली भर्तियां, भरे जाएंगे 3 हजार से अधिक नर्स और वार्ड अटेंडेंट के पद
Rajasthan Medical Department Bharti 2022: राजस्थान के मेडिकल डिपार्टमेंट में नर्स और वॉर्ड अटेंडेंट के बंपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जानिए सभी डिटेल्स.
Rajasthan Medical Department Recruitment 2022: राज्य सरकार (Rajasthan Government) की तरफ से लगातार निकाली जा रही भर्तियों (Rajasthan Sarkari Naukri) के क्रम में मेडिकल से जुड़े छात्रों के लिए रोजगार का बढ़िया अवसर सामने आया है. प्रदेश के 15 जिलों के हॉस्पिटल में बम्पर नियुक्तियां (Rajasthan Medical Department Recruitment 2022) की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन सहित भर्ती की क्या प्रक्रिया रहेगी इसके बारे में जल्द ही चिकित्सा विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा. बता दें कि कोरोना संक्रमण के आने से चिकित्सा व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है. स्टाफ की भी काफी कम महसूस की गई. इसी को देखते हुए राज्य सरकार (Rajasthan Sarkari Naukri) ने पिछले साल भी भर्तियां निकाली थी और इस साल भी निकाली हैं.
चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए निकली भर्तियां -
चिकित्सा शिक्षा विभाग (Rajasthan Medical Education Department) ग्रुप प्रथम के संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान से आदेश के अनुसार ये पद चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए हैं. इसमें नये बने इंटेसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) व कन्वेंटेंड इंटेसिव केयर यूनिट (सीआईसीयू) के संचालन के लिए पद स्वीकृत किए गए हैं. यह पद कांट्रैक्ट बेसिस पर भरे जाएंगे.
इंप्लॉइज से मिलेगा फायदा -
उदयपुर की बात करें तो रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में 100 बेड का पीआईसीयू और 50 बेड का एनआईसीयू तैयार है. संविदा पर आने वाले कर्मियों से यहां फायदा मिल सकता है.
इन 15 जिलों में इतने पदों पर होंगी भर्तियां -
आदेश के अनुसार प्रदेश के 15 जिलों में स्थित चिकित्सालयों में 3413 पद संविदा से भरे जाएंगे. इसमें एसएमएस-जयपुर, आरएनटीएमसी- उदयपुर, जीएमसी-कोटा, एसएनएमसी-जोधपुर, एसपीएमसी-बीकानेर, जेएलएनएमसी-अजमेर, एमसी-भीलवाड़ा, एमसी-भरतपुर, एमसी पाली, एमसी-चूरू, एमसी-सीकर, एमसी-बाड़मेर, आरयूएचएस-सीएमएस, झालावाड़, डूंगरपुर की वैकेंसीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: