National Institute Of Ayurveda Jaipur Recruitment 2022 Registration Underway: राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान जयपुर (National Institute Of Ayurveda Jaipur) ने कुछ समय पहले कई पदों पर भर्ती निकाली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (National Institute Of Ayurveda Jaipur Recruitment 2022) पर आवेदन करना चाहते हैं, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.


इन पदों पर होगी भर्ती -


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (NIA Jaipur Recruitment 2022) के माध्यम से विभिन्न पद भरे जाएंगे जैसे प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि. इन पदों पर आवेदन 07 सितंबर से हो रहे हैं. डिटेल में जानकारी पाने के लिए एनआईए की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म –


इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 28 पद भरे जाएंगे. इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी पाने और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – nia.nic.in हालांकि आवेदन ऑफलाइन होंगे.


कौन है आवेदन के लिए योग्य –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. पद के हिसाब से दसवीं, बारहवीं, डिप्लोमा, डिग्री और संबंधित क्षेत्र में पीजी किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


ऑफलाइन करें अप्लाई –


कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और साथ में सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज के साथ 20 अक्टूबर के पहले इस पते पर भेज दें – वाइस चांसलर, I/C, राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान, जोरावर सिंह गेट, आमेर रोड, जयपुर.


ये भी पढ़ें:


UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 534 पदों पर निकली वैकेंसी, स्पोर्ट्स कोटा के तहत होगी भर्ती


Haryana HTET 2022: हरियाणा TET परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक भरें फॉर्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI