Rajasthan Agriculture Department Recruitment 2022 Last Date Today: राजस्थान कृषि विभाग (Rajasthan Agriculture Department) ने कुछ दिनों पहले एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (Agriculture Research Officer) और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (Assistant Agriculture Research Officer) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों पर भर्ती का कार्यक्रम काफी समय से चल रहा है और अब इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आ गई है. राजस्थान कृषि विभाग भर्ती 2022 (Rajasthan Agriculture Department Recruitment 2022) के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 03 मार्च है. आज रात को 12 बजे तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी भर्ती –
राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 21 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें से 9 पद एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के और 12 पद असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के हैं.
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rpsc.rajasthan.gov.in
ऐसे होगा सेलेक्शन –
राजस्थान कृषि विभाग के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. अगर आवेदन बड़ी संख्या में प्राप्त होते हैं तो कोई और तरीका अपनाया जा सकता है जैसे लिखित परीक्षा आदि.
अन्य जरूरी जानकारियां –
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है.
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है और चयन होने पर कैंडडेट्स को महीने के 24,500 से लेकर 26,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
UP Job Alert: एम्स गोरखपुर में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें ऑफलाइन अप्लाई