Rajasthan Anganwadi Bharti 2022: राजस्थान आंगनवाड़ी में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, ये है आवेदन की लास्ट डेट
Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022: राजस्थान आंगनवाड़ी में दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स के लिए नौकरियां निकली हैं. जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी.
![Rajasthan Anganwadi Bharti 2022: राजस्थान आंगनवाड़ी में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, ये है आवेदन की लास्ट डेट Rajasthan Sarkari Naukri Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022 apply before 19 July at wcd.rajasthan.gov.in Rajasthan Anganwadi Bharti 2022: राजस्थान आंगनवाड़ी में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, ये है आवेदन की लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/4f1dd99d9d5e1e7287191dcb5e874efe_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Job Alert Anganwadi Recruitment 2022: राजस्थान में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Rajasthan Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. राजस्थान, जयपुर की आंगनवाड़ी (Rajasthan Anganwadi Bharti 2022) में कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department Rajasthan Recruitment 2022) ने आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहायिका, शिशुपालना गृह कार्यकर्ता (Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022) आदि पदों पर वैकेंसीज निकाली हैं. इन पदों के खास बात ये है कि इनके लिए 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट जिनकी उम्र 21 से 40 साल तक हैं, अप्लाई कर सकती हैं. ऐसी महिलाएं राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.wcd.rajasthan.in पर फॉर्म भर सकती हैं. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई -
जयपुर, राजस्थान आंगनवाड़ी के इन पदों (Rajasthan Anganwadi Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उनका शादीशुदा होना भी जरूरी है.
जरूरी जानकारी -
इन पदों के बाबत जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि कैंडिडेट का उसी वार्ड, गांव या शहरी क्षेत्र का स्थायी निवासी होना जरूरी है. अगर उस क्षेत्र से एक भी आवेदन नहीं आते हैं तो पास के वार्ड के आवेदनों पर विचार किया जाएगा. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई 2022 है.
क्या है एज लिमिट -
1033 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी.
कैसे होगा चयन –
उम्मीदवारों का सेलेक्शन 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)