राजस्थान होमगार्ड विभाग ने कांस्टेबल के 135 पदों पर कुछ समय पहले आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख निकट आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी कारण से आप अभी तक अप्लाई न कर पाए हों तो अब ऐसा कर दें. ऐसा करने के लिए आपको राजस्थान होमगार्ड डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - home.rajasthan.gov.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 24 नवंबर 2021 से चल रही है और पहले इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2021 थी जिसे बाद में बढ़ाकर 22 दिसंबर 2021 कर दिया गया. जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस तारीख के आने में भी अधिक समय नहीं बचा है इसलिए जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.


न्यूनतम योग्यता -


इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद की शैक्षिक योग्यता के विषय में अलग से और विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


जहां तक बात आवेदन शुल्क की है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क को रूप में 400 रुपए देने होंगे.


आवेदन से पहले जान लें ये -


कैंडिडेट्स को आवेदन करने से पहले एसएसओ आईडी जेनरेट करनी होगी. इसके लिए sso.rajasthan.gov.in नाम की वेबसाइट पर जाएं और बताए गए निर्देशानुसार आईडी बनाएं फिर आवेदन करें.


इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के माध्यम से होगा. इन पदों के विषय में लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए वेबसाइट चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें:


MPPSC MO Interview Dates 2021: एमपीपीएससी ने जारी किया Medical Officer पदों का इंटरव्यू शेड्यूल, इन तारीखों पर होगा साक्षात्कार 


Sarkari Naukri 2021: यूपी, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स