Rajasthan Police Constable Bharti 2021-22: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ PET शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा
Rajasthan Police Constable Exam 2021-22 PET Schedule Released: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए जारी हुआ पीईटी शेड्यूल. जानें कब से होगी परीक्षा.
राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट यानी पीईटी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा पास कर ली है और जिनका नाम चयनित कैंडिडेट्स की सूची में है, वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - police.rajasthan.gov.in
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस की शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप-तौल परीक्षा का आयोजन 24 और 25 जनवरी 2022 को किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो चयनित हुए हैं उन्हें जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी जाना होगा. यहीं उनका टेस्ट होगा.
यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार जिन कैंडिडेट्स का चयन फाइनल हुआ है उन्हें बताई गई तारीख पर सुबह 6.30 बजे उपस्थित होना होगा. परीक्षा के लिए जाने से पहले अपने साथ पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जरूर रख लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं और बताए गए निर्देशानुसार पीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – recruitment2.rajasthan.gov.in
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि जिन कैंडिडेट्स ने कट-ऑफ से ज्यादा अंक पाए हैं और जिनका रोल नंबर सूची में दिया हुआ है वे पीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को कई चरणों में परीक्षा देनी होती है. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जाएंगे. इसके बाद जो कैंडिडेट ये परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें डीवी राउंड देना होगा. उसके बाद उनका चयन फाइनल होगा. ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: