Rajasthan Police Constable Re-Exam 2022 Exam Centre List Released: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने 14 मई को सेकेंड शिफ्ट में हुए एग्जाम को फिर से आयोजित करने के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police Constable Recruitment 2022) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – police.rajasthan.gov.in बता दें कि राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam 2022) का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 के बीच हुआ था. इसमें से 14 मई को हुई दूसरे शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 02 जुलाई को किया जाएगा.


एडमिट कार्ड बाद में होंगे जारी –


राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल री-एग्जाम (Rajasthan Police Constable Re-Exam 2022) के लिए जारी सूची में वेन्यू, एग्जाम टाइम, शिफ्ट आदि सब दिया होगा. हालांकि इस परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुआ है. ये बाद में जारी किया जाएगा.


भरे जाएंगे इतने पद –


कुल 4588 कांस्टेबल रिक्तियों को भरने के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इनमें से 55 रिक्तियां कांस्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी पद के लिए, 717 कॉन्स्टेबल जनरल टीएसपी के लिए, 65 कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी के लिए, 3574 कॉन्स्टेबल जनरल नॉन टीएसपी के लिए, 23 पद कांस्टेबल बैंड टीएसपी के लिए और 154 पद कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार के लिए हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सेंटर लिस्ट –



  • लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी police.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘Know your location’.

  • अब दोबारा क्लिक करें और एप्लीकेशन नंबर, डीओबी आदि डालें और सबमिट करें.

  • इतना करते ही राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा एग्जाम सेंटर की लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें.


यह भी पढ़ें:
Rajasthan PT Teacher: राजस्थान में निकले पीटी टीचर के 5 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस डेट पर होगा एग्जाम


Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र में निकली बंपर नौकरियां, भरे जाएंगे ग्रुप बी के 800 पद, जानें सभी डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI