(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Job Alert: राजस्थान रिफाइनरी में निकली भर्ती, महीने के दो लाख तक मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स
HPCL Rajasthan Recruitment 2022: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने 46 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यहां देखें आवेदन के लिए योग्यता से लेकर अंतिम तारीख तक सभी डिटेल.
HPCL Rajasthan Refinery Limited Recruitment 2022: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने 46 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान रिफाइनरी (HPCL Rajasthan Refinery Limited Recruitment 2022) के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) का ज्वॉइंट वेंचर है. एचआरआरएल, राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में एक ग्रीनफील्ड 9 एमएमटीपीए रिफाइनरी कम पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित कर रहा है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं.
ऑनलाइन होंगे आवेदन –
एचआरआरएल (HRRL) के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 46 पद भरे जाएंगे. इसमें से 32 पद ई 5 ग्रेड के हैं और 14 पद ई 6 ग्रेड के हैं.
आवेदन करने के लिए राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – www.hrrl.in
जरूरी तारीखें –
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 24 फरवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा और सैलरी –
एचआरआरएल के ई – 5 पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है. जबकि ई – 6 पदों के लिए आयु सीमा 46 साल रखी गई है. अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन होता है तो ई – 5 पदों के लिए आप महीने के 80,000 रुपए से लेकर 2,20,000 रुपए तक सैलरी पा सकते हैं.
जबकि ई – 6 पदों के लिए सैलरी 90,000 रुपएश 2,40,000 रुपए तय की गई है. शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. यहां क्लिक करके भी नोटिस देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: