Rajasthan RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने कुछ समय पहले पशुधन सहायक (Rajasthan Livestock Assistant) के पदों पर बंपर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान में सरकारी नौकरी (Rajasthan Government Job) पाने का ये बढ़िया मौका है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 1136 पद भरे जाएंगे.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


राजस्थान लाइवस्टॉक असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2022 (RSMSSB Pashudhan Sahayak Vacancy 2022) के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि अभ्यर्थी ने लाइव-स्टॉक असिस्टेंट के तौर पर एक-दो वर्ष की ट्रेनिंग ली हो.


आयु सीमा और सैलरी –


इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपका चयन हो जाता है तो आप महीने के 26,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक कमा सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट –


ये भी जान लें कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के इन पदों पर आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2022 है.


लिखित परीक्षा से होगा चयन -


राजस्थान के पशुधन सहायक पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इस परीक्षा का आयोजन 04 जून 2022 को किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ में निकले पटवारी पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई 


UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब, ऐसे करें अप्लाई