Rajasthan RSMSSB Stenographer DV Round Dates Declared: राजस्थान में निकली स्टेनोग्राफर (Rajasthan Stenographer Recruitment 2022) पदों पर भर्ती के लिए डीवी राउंड की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन स्टेनोग्राफर पदों के लिए हुआ हो, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा. इस बाबत नोटिस आयोग (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है, जहां से डिटेल्स चेक किये जा सकते हैं. बता दें कि नोटिस में दी जानकारी के अनुसार राजस्थान स्टेनोग्राफर डीवी राउंड (RSMSSB Stenographer) 04 अप्रैल से 08 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित किया जाएगा.


इस वेबसाइट पर करें चेक –


राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत जारी नोटिस देखा जा सकता है. इसे देखने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in यहां से कैंडिडेट्स जान सकते हैं कि किसका डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किस दिन होगा.


1200 से अधिक पदों पर होनी है नियुक्ति –


आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर भर्ती के माध्यम से कुल 1211 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए दो राउंड की परीक्षा का आयोजन पहले ही हो चुका है. पहले राउंड की परीक्षा आयोजित हुई थी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच. दूसरे राउंड की परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी से 13 जनवरी 2022 के मध्य हुआ था. दोनों स्टेज पास करने वाले कैंडिडेट्स का अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा.


जरूर साथ ले जाएं ये दस्तावेज –


राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 के लिए चुने हुए कैंडिडेट्स को इस पते पर सुबह दस बजे पहुंचना है – गुरुनानक भवन संस्थान, राधास्वामी सत्संग व्यास के सामने, 20 दुकान के पास, आदर्श नगर, जयपुर. डीवी राउंड के लिए अपने साथ मूल आवेदन की दो प्रतियां और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. यहां देखें नोटिस.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए क्या है जरूरी शैक्षिक योग्यता 


MP Government Job: मध्य प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में फैकल्टी के पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, मिलेगी अच्छी सैलरी