Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में संस्कृत टीचर के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, आवेदन की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई
Rajasthan Job Alert: राजस्थान संस्कृत विभाग में निकली टीचर्स की बंपर वैकेंसीज के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल 20 जुलाई 2022 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
![Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में संस्कृत टीचर के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, आवेदन की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई Rajasthan Sarkari Naukri Rajasthan Sanskrit department first level teacher recruitment 272 posts last date tomorrow 20 july 2022 Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में संस्कृत टीचर के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, आवेदन की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/afb8f31a2b7cd0126047fe94f50f758a1658218947_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Sanskrit Department Teacher Recruitment 2022 Last Date To Apply Tomorrow: राजस्थान (Rajasthan) में कुछ समय पहले शिक्षक के पदों पर भर्तियां (Rajasthan School Teacher Recruitment 2022) निकली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. ये भर्तियां (Rajasthan Sanskrit Department Teacher Recruitment 2022) राजस्थान संस्कृत विभाग द्वारा निकाली गई हैं और इन पर आवेदन 01 जुलाई 2022 से हो रहे हैं. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी कारण से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें.
ये है लास्ट डेट –
इन फर्स्ट लेवल शिक्षक पदों (Rajasthan Sanskrit Department 1st Level Teacher Recruitment 2022) यानी पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए हैं और संस्कृत और सामान्य विषय के टीचर्स पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान संस्कृत शिक्षा निदेशालय (Rajasthan Sanskrit Shiksha Nidesalay Bharti 2022) के इन पदों (Rajasthan Sanskrit Department 1st Level Teacher Recruitment 2022) पर आवेदन करना चाहते हैं, वे इस वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं - rajsanskrit.nic.in
अर्हता संबंधी जानकारियां –
सामान्य विषय के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना और दो साल का डीएलएड करना जरूरी है. वहीं संस्कृत के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उपाध्याय सा इसके बराबर परीक्षा पास करना और डीएलएड किया होना जरूरी है.
इसके अलावा फर्स्ट लेवल शिक्षक भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का रीट परीक्षा भी पास करना जरूरी है. विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)