Rajasthan RPSC Recruitment 2022: राजस्थान (Rajasthan) में अधिकारी पदों पर भर्तियां निकली हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Recruitment 2022) ने असिस्टेंट इंजीनियर, रेवन्यू ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैसे तमाम पदों (Rajasthan Government Job) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Rajasthan Sakari Naukri) पर आवेदन की योग्यता रखते हों, साथ ही जिन्हें इन पदों (RPSC Bharti 2022) पर अप्लाई करने की इच्छा भी हो, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.


इस वेबसाइट से इस तारीख से करें अप्लाई –


आरपीएससी के इन पदों (Rajassthan RPSC Recruitment 2022) पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rpsc.rajasthan.gov.in ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन शुरू होंगे 29 अगस्त 2022 से और इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 27 सितंबर 2022.


क्या है योग्यता –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 118 पदों को भरा जाएगा. असिस्टेंट इंजीनियर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई की डिग्री होनी चाहिए. वहीं रेवेन्यू ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.


कितना है आवेदन शुल्क –


आरपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू 


UP PCS Exam 2022: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम? जानिए 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI