Rajasthan RPSC Recruitment 2022: राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न ऑफिसर्स पदों (RPSC Recruitment 2022) पर वैकेंसी निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर, रेवन्यू ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों (Rajasthan Government Job) को भरा जाएगा. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (Rajasthan Sarkari Naukri) पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2022 है.


जानिए आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां –



  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 118 पदों को भरा जाएगा.

  • आरपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rajasthan.gov.in

  • असिस्टेंट इंजीनियर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई की डिग्री होनी चाहिए.

  • रेवेन्यू ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

  • इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.

  • आरपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए शुल्क देना होगा.

  • आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे.

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • यहां एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर करें और जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करें.

  • अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


BPSC Recruitment 2022: बिहार हेड टीचर के 40 हजार से अधिक पदों के लिए फिर से शुरू हुए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई


UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल में निकले 1200 से अधिक पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, पढ़ें नया शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI