RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में 461 Senior PTI टीचर पदों पर निकली भर्ती, कल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Rajasthan Job Alert: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीनियर पीटीआई शिक्षकों के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. जानिए आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां.
Rajasthan RPSC Senior Teacher PTI Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक (RPSC Senior PTI) के लिए 461 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक अभ्यर्थी कल 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अगस्त 2022 रात 12 बजे तक है.
18 से 40 साल के युवक (एक जनवरी 2023 तक) इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र माने गए हैं. बोर्ड से जारी सूचना के मुताबिक, अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. एग्जाम सेंटर व डेट के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई -
आयोग के सचिव एच.एल अटल ने बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लें.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन -
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडीडेट को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा.
ऐसे कराएं वन टाइम रजिस्ट्रेशन -
सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना होगा. पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ की डीटेल भरनी होगी.
साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे. कैंडीडेट को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी.
बाद में नहीं कर सकेंगे बदलाव -
कैंडीडेट के वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा.
परीक्षा शुल्क -
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए शुल्क है.
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए शुल्क तय किया गया है.
- निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों के लिए 150 रुपए शुल्क रखा गया है.
- टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए शुल्क है.
इनसे कर सकते हैं कॉन्टैक्ट –
किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर सम्पर्क कर सकते हैं. सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम लेटर भी भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI