(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली भर्ती, 400 से अधिक पदों पर मिलेंगी नौकरियां
RPSC Senior Teacher Bharti: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सीनियर टीचर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन और ये है लास्ट डेट.
Rajasthan RPSC Senior Teacher Recruitment 2022: राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षक पदों पर नौकरी (Rajasthan Government Job) की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए रोजगार का बढ़िया अवसर (Rajasthan Sarkari Naukri) सामने आया है. यहां संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट (Rajasthan Sanskrit Education Department) में सीनियर टीचर के पदों (RPSC Senior Teacher Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Rajasthan Senior Teacher Bharti 2022) के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. इन पदों (Rajasthan Senior Teacher Jobs) के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
जरूरी तारीखें –
राजस्थान के संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट में निकले सीनियर टीचर पदों (RPSC Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2022) पर आवेदन शुरू होंगे 23 मई 2022 से. इन पदों (Rajasthan Sanskrit Education Department Teacher Bharti) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 21 जून 2022.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
आरपीएससी सीनियर टीचर पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – recruitment.rajasthan.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 417 पद भरे जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल्स –
कुल पद – 417
हिंदी – 56 पद
संस्कृत – 91 पद
इंग्लिश – 21 पद
सोशल साइंस – 120 पद
मैथ्स – 47 पद
साइंस – 82 पद
अन्य जरूरी जानकारियां –
- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.
- इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित, बीसी, ईबीसी (क्रीमी लेयर) को 350 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि नॉन क्रीमी लेर को 250 रुपए और आरक्षित श्रेणी को 150 रुपए शुल्क भरना होगा.
डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: