Rajasthan RPSC Senior Teacher Recruitment 2022 Last Date To Apply Tomorrow: राजस्थान के संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट (Rajasthan Sanskrit Education Department) में कुछ समय पहले सीनियर टीचर के पदों (RPSC Senior Teacher Recruitment 2022) पर बंपर भर्तियां निकली थी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे कल तक फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों (Rajasthan Senior Teacher Bharti 2022) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 21 जून 2022, दिन मंगलवार है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


आरपीएससी सीनियर टीचर पदों (RPSC Rajasthan Sanskrit Education Department Teacher Recruitment 2022) पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – recruitment.rajasthan.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 417 पद भरे जाएंगे.


वैकेंसी डिटेल्स –


कुल पद – 417


हिंदी – 56 पद


संस्कृत – 91 पद


इंग्लिश – 21 पद


सोशल साइंस – 120 पद


मैथ्स – 47 पद


साइंस – 82 पद


कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है शुल्क -


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए अनारक्षित, बीसी, ईबीसी (क्रीमी लेयर) को 350 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि नॉन क्रीमी लेयर को 250 रुपए और आरक्षित श्रेणी को 150 रुपए शुल्क भरना होगा. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. डिटेल्स देखने के लिए इस नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra AYUSH Courses: महाराष्ट्र में MBBS के बाद आर्युवेद बना कैंडिडेट्स की पहली पसंद, ये कहते हैं आंकड़े 


Teacher Recruitment 2022: इस राज्य में होगी शिक्षकों के हजारों पदों पर भर्ती, यहां देखें अधिक डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI