Rajasthan RSMSSB CET 2022 Recruitment 2022: राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आरएसएमएसएसबी नौकरी (RSMSSB Recruitment 2022) पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. राजस्थान सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने 2900 से अधिक पदों (Rajasthan Sarkari Naukri) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, जिनमें सेलेक्शन सीईटी परीक्षा (Rajasthan RSMSSB CET Exam 2022) पास करने पर होगा.
ये है लास्ट डेट -
वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान के कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (Rajasthan Common Eligibility Test 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2022 है.
भरे जाएंगे ये पद –
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कई पद भरे जाएंगे जैसे फीमेल सुपरवाइजर, पटवारी, जिलादार, प्लाटून कमांडर, सुपरवाइजर, होटल अधीक्षक ग्रेट य आदि.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम –
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 2996 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. इसके साथ ही कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट का आयोजन 6 जनवरी से 9 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा. परीक्षा के लिए अप्लाई करने यानी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को ये सिंपल स्टेप फॉलो करने हैं.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन –
- राजस्थान कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले राजस्थान सिंग्ल साइन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं यानी sso.rajasthan.gov.in पर.
- यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन डिटेल्स एंटर करें.
- एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो सबमिट का बटन दबा दें और एकाउंट में लॉगिन करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म बताए गए प्रारूप में भर दें और एप्लीकेशन फीस का पेमेंट कर दें.
- इसके बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और उसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.
आवेदन शुल्क कितना है –
जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 450 रुपए है, ओबीसी एनसीएल के लिए 350 रुपए, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 250 रुपए और 300 रुपए शुल्क करेक्शन के लिए है. कैंडिडेट्स पेमेंट ऑनलाइन मोड से करें यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग से.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI