Rajasthan RSMSSB Computer Instructor Exam 2022 Answer Key Released: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB Recruitment 2022) ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा 2022 (Rajasthan Computer Instructor Recruitment 2022) की आंसर-की जारी (RSMSSB Computer Instructor Exam 2022 Answer Key) जारी कर दी है. आंसर-की बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद (Rajasthan Basic & Senior Computer Instructor Bharti 2022) दोनों के लिए जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरएसएमएसएसबी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा 2022 (RSMSSB Computer Instructor Exam) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से दस हजार से अधिक पद भरे जाएंगे.


कब हुई थी परीक्षा –


राजस्थान बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा (Rajasthan RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022) 2022 का आयोजन क्रमश: 18 और 19 जून 2022 को किया गया था. वे कैंडिडेट्स जो इस आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं, वे आज यानी 06 जुलाई 2022 दिन बुधवार से लेकर 08 जुलाई 2022 के बीच में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए सौ रुपए शुल्क देना होगा.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां लॉगिन सेक्शन में जाएं और अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

  • इसके बाद आंसर-की और क्वैश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आरएसएमएसएसबी आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें. चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 9862 पद और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 295 पद कुल 10,157 पदों पर भर्ती की जाएगी.


आंसर-की का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Police Constable: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 


Delhi Sports University Admissions 2022: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI