Rajasthan RSMSSB JE & Live Stock Assistant Result 2022 Declared: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB Recruitment 2022) ने दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं के नतीजे (RSMSSB Result 2022) जारी कर दिए हैं. आरएसएमएसएसबी ने जूनियर इंजीनियर और लाइव स्टॉक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (RSMSSB Junior Engineer & Live Stock Assistant Result 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के जूनियर इंजीनियर और लाइव स्टॉक असिस्टेंट पदों (Rajasthan Government Job) के लिए हुई परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से देखें रिजल्ट –


आरएसएमएसएसबी जेई रिजल्ट (RSMSSB JE Result 2022) और पशुधन सहायक रिजल्ट (RSMSSB Live Stock Assistant Result 2022) देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – rsmssb.rajasthan.gov.in


जेई पदों के लिए नतीजे सिविल डिग्री/डिप्लोमा, मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा/डिग्री कोर्स के लिए जारी हुआ है. अब कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा. लाइव स्टॉक के कट-ऑफ मार्क्स भी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.

  • अब News & Notification सेक्शन में जाएं और Download कॉलम के अंतर्गत जिसका रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें.

  • जैसे Live Stock Assistant 2022 : List of Selected Candidates for Document Verification या ‘JEN2022(Civil) (Diploma) : List of Selected Candidates for Document Verification’.

  • जेई की हर ब्रांच का रिजल्ट देखने के लिए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • ऐसा करते ही रिजल्ट की पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां अपना रोल नंबर चेक करें और डीवी राउंड की तैयारी करें.


यह भी पढ़ें:


JMI Offline Classes: जामिया में इस तारीख से शुरू होंगी ऑफलाइन क्लासेस, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को अभी करना होगा और इंतजार 


JMI Academic Calendar: जामिया ने यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के लिए जारी किया एकेडमिक कैलेंडर, इस तारीख से शुरू होंगी क्लासेस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI