Rajasthan RSMSSB Lab Assistant & VDO Mains Exam 2022 Answer Key 2022 Released: राजस्थान सबऑर्डिनेट मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB Answer Key 2022) ने दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी कर दी है. पहली परीक्षा आरएसएमएसएसबी लैब असिस्टेंट (RSMSSB Lab Assistant Answer Key) की है और दूसरी वीडीओ मुख्य (RSMSSB VDO Mains Exam 2022) परीक्षा. दोनों की आंसर-की बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की लैब असिस्टेंट और वीडीओ मेन एग्जाम (Rajasthan Lab Assistant & VDO Mains Exam) दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in


ऐसे डाउनलोड करें आंसर- की-



  • राजस्थान लैब असिस्टेंट और वीडीओ मुख्य परीक्षा की आंसर-की देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां पहले Candidate Corner कॉलम में जाएं और उसके बाद Answer Key वाले कॉलम पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • अब आपको जिस परीक्षा की आंसर की देखनी है उस पर क्लिक करें. जैसे VDO Maine 2021: Primary Answer Key या LA (Geography) 2022: Primary Answer Key, 30.06.2022.

  • लैब असिस्टेंट परीक्षा की आंसर की विषय के अनुसार अलग-अलग दी हुई है.

  • आपको जिस विषय की आंसर-की देखनी है उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आंसर की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • लैब असिस्टेंट परीक्षा की आंसर-की पर 15 से 17 जुलाई 2022 के बीच ऑब्जेक्शन किया जा सकता है.


ये रहा आंसर-की देखने का डायरेक्ट लिंक.


यह भी पढ़ें:


CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड 


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में इस तारीख से शुरू हो सकते हैं दाखिले, जानिए शेड्यूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI