(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Government Job: राजस्थान में लाइब्रेरियन के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ
RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने लाइब्रेरियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जानें - कब से शुरू होंगे आवेदन.
Rajasthan RSMSSB Librarian Grade 3 Bharti 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB Recruitment 2022) ने लाइब्रेरियन के पदों (RSMSSB Librarian Recruitment) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Rajasthan Librarian Bharti 2022) के माध्यम से लाइब्रेरियन ग्रेड – 3 के पदों को भरा जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो आरएसएमएसएसबी के इन पदों (Rajasthan Governemnt Job) पर आवेदन करने के योग्य हों, वे अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन पदों (Rajasthan Sarkari Naukri) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 26 मई 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 25 जून 2022. राजस्थान के लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन के पहले पात्रता ठीक प्रकार जांच लें.
इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई –
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के लाइब्रेरियन ग्रेड 3 पदों (Rajasthan RSMSSB Librarian Recruitment 2022) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है - rsmssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in
भरे जाएंगे इतने पद -
आरएसएमएसएसबी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से राजस्थान एजुकेशन डिपार्टमेंट में लाइब्रेरियन के कुल 460 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए 18 से 40 साल के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं.
जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिग्री या डिप्लोमा हो.
कैसे होगा चयन –
राजस्थान के लाइब्रेरियन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसका आयोजन सितंबर 2022 में संभावित है. चुने गए कैंडिडेट्स को डीवी राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो बीसी, ईबीसी (क्रीमी लेयर) के लिए शुल्क 450 रुपए है. जबकि बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 350 रुपए शुल्क तय किया गया है. एससी, एसटी कैटेगरी को 250 रुपए शुल्क के रूप में भरने होंगे. डिटेल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI