Rajasthan RSMSSB PT Teacher Recruitment 2022: राजस्थान (Rajasthan Sarkari Naukri) के स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अग्रणी युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Rajasthan Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां पीटी टीचर के 5546 पदों (RSMSSB PT Teacher Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर के फिजिकल एजुकेशन टीचर पदों (Rajasthan RSMSSB Physical Education Teacher Bharti 2022) पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 23 जून 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 22 जुलाई 2022. आवेदन लिंक खुलते ही बताए गए प्रारूप में कैंडिडेट्स इस वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं – rsmssb.rajasthan.gov.in


वैकेंसी डिटेल्स –


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वैकेंसीज (Rajasthan RSMSSB Physical Education Teacher Recruitment 2022) का डिटेल इस प्रकार है.


कुल पद – 5546


नॉन टीएसपी रीजन के कुल पद – 4899


टीएसपी रीजन के कुल पद – 647


इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा –


आरएसएमएसएसबी के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा. ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने के साथ ही फीस भरने की लास्ट डेट भी 22 जुलाई 2022 ही है.


कौन कर सकता है अप्लाई –


आरएसएमएसएसबी के इन पदों के लिए वे कैंडिडे्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उनके पास सीपीएड (C.P.Ed), डीपीएड (D.P.Ed) और बीपीएड (B.P.Ed) में से कोई डिग्री होना जरूरी है. इनके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है.


कितना आवेदन शुल्क देना होगा –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 450 रुपए शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को शुल्क में छूट मिलेगी. चयनित होने पर कैंडिडेट्स को मैट्रिक्स लेवल 10 के अंतर्गत सैलरी दी जाएगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:
UP Board Results 2022: जल्द घोषित होगी यूपी बोर्ड के नतीजे जारी होने की तारीख और समय, ताजा अपडेट है बस एक क्लिक दूर 


Board Results 2022: इन राज्यों में अभी घोषित नहीं हुए बोर्ड के नतीजे, जानिए कब तक हो सकता है इन स्टेट्स का रिजल्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI