RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान के इस विभाग में Motor Vehicle Sub Inspector के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले करें आवेदन
RSMSSB Motor Vehicle Sub Inspector Recruitment 2021: आरएसएमएसएसबी ने मोटर वेहिकल सब इंस्पेक्टर के 197 पदों पर भर्ती निकाली हैं. जानें विस्तार से.
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने मोटर वेहिकल एसआई के पदों पर भर्ती निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in
इस संबंध में आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसे आरएसएमएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसे पढ़ने के बाद योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं.
इस तारीख तक करें अप्लाई –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन 02 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है. ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए अंत तक इंतजार न करें और समय रहते अप्लाई कर दें.
परीक्षा तिथि -
आरएसएमएसएसबी मोटर वेहिकल सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित होगी, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी 2022 तारीख तय की गई है. इसके माध्यम से राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में 197 पद भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. जरूरी है कि उन्होंने ये परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस देखें.
आवेदन शुल्क –
आरएसएमएसएसबी के इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी श्रेणी को 350 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए का शुल्क देना होगा.
ऐसे करें अप्लाई –
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक में जाएं. इससे पहले अपनी एसएसओ आईडी बना लें. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें.
इसके बाद बताए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें और आवेदन-पत्र तथा फीस रशीद की एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें: