Rajasthan Job Alert: राजस्थान में Computer Instructor के पद पर निकली बंपर भर्तियां, 10 हजार से अधिक पदों के लिए इस दिन से करें आवेदन
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर अनुदेशकों के दस हजार से ऊपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है. जानिए आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां.
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. कुछ समय पहले इन भर्तियों के संबंध में जानकारी दी गई थी और अब आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने दस हजार से अधिक कंप्यूर अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद भरे जाएंगे. इन पदों पर भर्ती अभी शुरू नहीं हुई है. इन पदों पर भर्ती शुरू होगी 08 फरवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 09 मार्च 2022.
ऑनलाइन होंगे आवेदन –
ये भी जान लें कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के कंप्यूटर अनुदेशक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in
इस रिक्रूटमेंट प्रकिया के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 9862 पद भरे जाएंगे जबकि सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 295 पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए सीएस / आईटी / ईसीई / ईई / ईईई / ईआईसी / टीआईई में ए लेवल / पीजीडीसीए या बीई / बीटेक के साथ स्नातक डिग्री या सीएस / आईटी या बीसीए में बीएससी किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए मास्टर इन इंजीनियरिंग (एमई) या सीएस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / ईईई / ईटीई / ईआईई में एमटेक/ सीएस में एसएससी / आईटी या एमसीए किये कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है.
कैसे होगा चयन –
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसका आयोजन संभवत: मई या जून के महीने में किया जाएगा.
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 450 रुपए है. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपए तय किया गया है. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें: