(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: राजस्थान में निकली बंपर भर्तियों के लिए इस तारीख को होगा एग्जाम, आयोग ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए परीक्षा तारीखों का एलान कर दिया है. जानें कब होगी दस हजार से ऊपर पदों के लिए परीक्षा.
RSMSSB Computer Instructor Exam Date Out: राजस्थान (Rajasthan) में निकली बंपर भर्तियों के लिए आयोग ने परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने कुछ समय पहले कंप्यूटर अनुदेशक (Rajasthan Computer Instructor) के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. अब इन पदों के लिए प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तारीख साफ कर दी गई है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार राजस्थान में निकले कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जून और 19 जून 2022 के दिन होगा. पहले दिन बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए परीक्षा होगी. दूसरे दिन यानी 19 जून को सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए.
इस वेबसाइट पर देखें शेड्यूल –
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 10157 पद भरे जाने हैं. हाल ही में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हुई है.
वैकेंसी विवरण -
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की कंप्यूटर अनुदेशक पदों पर निकली भर्ती का डिटेल इस प्रकार है.
कुल पद – 10157
बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर- 9862 पद
सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - 295 पद
विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. इसके साथ ही ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. यहां देखें परीक्षा शेड्यूल के लिए जारी हुआ नोटिस.
यह भी पढ़ें: