(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकले Computer Instructor के बंपर पदों के लिए जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आवेदन से पहले जरूर पढ़ लें
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कंप्यूटर अनुदेशकों के दस हजार से ऊपर पदों पर भर्ती के संबंध में जरूरी नोटिस जारी हुआ है. जानें क्या लिखा है नोटिस में.
RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022 Important Notice Released: राजस्थान में निकली कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Computer Instructor) की बंपर भर्तियों के संबंध में राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने जरूरी नोटिस जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान (RSMSSB Rajasthan Recruitment 2022) के कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor) पदों के लिए आवेदन कर रहे हों, वे पहले ये नोटिस जरूर देख लें. बता दें आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ने बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Basic Computer Instructor) और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Senior Computer Instructor) के दस हजार से ऊपर पदों पर भर्ती निकाली हैं. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स आवेदन कर रहे हैं.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस नोटिस में साफ कहा गया है कि राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) के कंप्यूटर अनुदेशक (Computer Instructor) पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ संस्थान फेक डिग्री और डिप्लोमा अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं. इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता न होते हुए भी कैंडिडेट्स इन झूठी डिग्री और डिप्लोमा को लगाकर आवेदन कर रहे हैं.
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि ऐसा कतई न करें क्योंकि चयन से पहले डॉक्यूमेंट्स को दो बार चेक किया जाएगा. अगर डॉक्यूमेंट्स जाली पाए जाते हैं तो कैंडिडेट को न केवल परीक्षा देने से रोका जाएगा बल्कि हमेशा के लिए बोर्ड भर्तियों के लिए बैन कर दिया जाएगा.
झूठे संस्थान पर भी होगी कार्यवाही –
बोर्ड ने नोटिस मे ये भी साफ किया कि पकड़े जाने पर न केवल उस कैंडिडेट पर कार्यवाही होगी बल्कि जिस संस्थान ने उसे नकली डिग्री दी हो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा. केवल लीगल तरीके से अर्जित डिग्री लगाकर ही इन पदों के लिए आवेदन करें.
क्या है योग्यता जिसके लिए बन रहा फेक सर्टिफिकेट -
बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए सीएस / आईटी / ईसीई / ईई / ईईई / ईआईसी / टीआईई में ए लेवल / पीजीडीसीए या बीई / बीटेक के साथ स्नातक डिग्री या सीएस / आईटी या बीसीए में बीएससी करना जरूरी है.
सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पद के लिए मास्टर इन इंजीनियरिंग (एमई) या सीएस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / ईईई / ईटीई / ईआईई में एमटेक/ सीएस में एसएससी / आईटी या एमसीए किये कैंडिडेट मांगे गए हैं.
यह भी पढ़ें: