राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर पदों के लिए होने वाली परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की आरएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर ‘Get Admit Card’ नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इसे क्लिक करने पर जो नई विंडो खुलेगी उसमें अपना एग्जाम, एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और लॉगइन करें.
- इतना करते ही आपका आरएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट भी निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है. इस डायरेक्ट लिंक से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
आरएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा 27 और 28 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल चार चरणों में होगी. पहला चरण 27 दिसंबर को आयोजित होगा. इस दिन परीक्षा का समय होगा, सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक और दूसरा चरण होगा दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक.
अगले दिन यानी 28 दिसंबर को तीसरा चरण और चौथा चरण आयोजित किया जाएगा. दूसरे दिन परीक्षा का समय पहले दिन जैसा ही होगा. कैंडिडेट्स को परीक्षा से आधा घंटे पहले सेंटर पहुंच जाना है.
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3896 वीडीओ पदों को भरा जाएगा. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट देखें.
यह भी पढ़ें: