RSMSSB VDO Exam 2021: आसएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड और क्या है परीक्षा शेड्यूल
RSMSSB VDO Exam Dates 2021 Released: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. जानें डिटेल्स.
![RSMSSB VDO Exam 2021: आसएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड और क्या है परीक्षा शेड्यूल Rajasthan Sarkari Naukri RSMSSB VDO Exam 2021 Dates Released know admit card release date and exam schedule at rsmssb.rajasthan.gov.in RSMSSB VDO Exam 2021: आसएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड और क्या है परीक्षा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/ccf4b04e04b372926d1e2a8ba251dd6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर पदों के लिए होने वाली परीक्षा की आयोजन तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की वीडीओ पदों के लिए होने वाली परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल भी देख सकते हैं. इसके साछ ही कल यानी 19 दिसंबर 2021 से इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कमीशन ने इस बाबात जारी नोटिस में ये जानकारी दी है. परीक्षा के बारे में जानकारी पाने और रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in
परीक्षा शेड्यूल –
आरएसएमएसएसबी वीडीओ परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है. ये परीक्षा 27 और 28 दिसंबर 2021 के दिन आयोजित होगी. परीक्षा चार चरणों में होगी. पहला चरण 27 दिसंबर को आयोजित होगा. इस दिन परीक्षा की टाइमिंग रहेगी, सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक और दूसरा चरण होगा दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक.
अगले दिन यानी 28 दिसंबर को तीसरा चरण और चौथा चरण आयोजित किया जाएगा. दूसरे दिन परीक्षा की टाइमिंग पहले दिन वाली ही रहेगी. कैंडिडेट्स को परीक्षा से आधा घंटे पहले सेंटर पहुंच जाना है.
कोविड गाइडलाइंस का करना होगा पालन –
कमीशन ने इस बारे में साफ कहा है कि परीक्षा के दौरान सभी कैंडिडेट्स को कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना है. सोशिल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने तक हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान कैंडिडेट्स को रखना है. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस पढ़ें.
यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri 2021: यूपी, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)